फास्ट चार्जिंग और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ Realme 12x 5G, कीमत 12 हजार से भी कम

Realme 12x 5G launched in India: रियलमी 12 एक्स 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में IP54 रेटिंग भी है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और माली जी67 जीपीयू मिलता है।

Image- Realme

Realme 12x 5G launched in India: रियलमी ने भारत में अपने नए किफायती फोन रियलमी 12 एक्स 5जी (Realme 12x 5G) फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट और 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। फोन भारत में 12 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर आता है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रियलमी 12 एक्स 5जी में 6.72 इंच का दमदार डिस्प्ले और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।

Realme 12x 5G: कीमत और डिजाइन

Realme 12x भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन और दो कलर- ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में आता है। इसके 4GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB रैम/128GB वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB रैम/128GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। कंपनी एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर 1,000 रुपये की बैंक छूट भी दे रही है। फोन को आज शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Realme 12x 5G: स्पेसिफिकेशन

Realme 12x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में IP54 रेटिंग भी है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और माली जी67 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed