पावरफुल चिपसेट और बेजोड़ स्पीड के साथ इस दिन लॉन्च होगी Realme 13 Series

Realme 13 Series: Realme 13 सीरीज में MediaTek 7300 एनर्जी प्रोसेसर होने की पुष्टि की गई है, जो पिछले महीने लॉन्च किए गए Oppo Reno 12 Pro में मिलने वाला चिपसेट है। प्रोसेसर के बारे में कहा जाता है कि यह अपने पहले की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा एफिशिएंट और फास्ट है।

Realme 13 Series

Realme 13 Series: रियलमी 13 सीरीज 5जी को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी प्रोसेसर, 80 वाट की तेज चार्जिंग और 26 जीबी तक की डायनामिक रैम एक्सटेंशन और 256 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि सीरीज लाइटनिंग-फास्ट ऐप लॉन्च और सहज मल्टीटास्किंग से लेकर स्मूथ, रिस्पॉन्सिव गेमिंग और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान निरंतर पीक परफॉरमेंस तक, स्पीड ट्रियो सुनिश्चित करता है कि रियलमी 13 सीरीज 5G लगातार एक तेज और रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता रहे।

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट अपनी कैटेगरी में एक बेहतरीन प्रदर्शन पावर हाउस है, जो रियलमी 13 सीरीज 5जी को इस अत्याधुनिक प्रोसेसर को शामिल करने वाले विश्व स्तर पर पहले में से एक बनाता है। इस प्रोसेसर में चार हाई परफॉर्मेंस 2.5 हर्ज ए78 कोर है, जो इस मूल्य सीमा में प्रदर्शन के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। इसका बेंचमार्क स्कोर 750,000 से अधिक है, जो इसकी तेज गति को दर्शाता है।

End Of Feed