15 हजार में वाटरप्रूफ फोन! 6000mAh बैटरी और 3-3 रियर कैमरे से है लैस

Realme 14x 5G Launched in India: फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।

Realme 14x 5G

Realme 14x 5G Launched in India: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 14एक्स 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

Realme 14x 5G Price: भारत में कीमत

Realme 14x 5G के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को Realme की आधिकारिक वेबसाइट, चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन ज्वेल रेड, क्रिस्टल ब्लैक और गोल्डन ग्लो कलर में आता है।

End Of Feed