15 हजार में वाटरप्रूफ फोन! 6000mAh बैटरी और 3-3 रियर कैमरे से है लैस
Realme 14x 5G Launched in India: फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
Realme 14x 5G
Realme 14x 5G Launched in India: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 14एक्स 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।
Realme 14x 5G Price: भारत में कीमत
Realme 14x 5G के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को Realme की आधिकारिक वेबसाइट, चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन ज्वेल रेड, क्रिस्टल ब्लैक और गोल्डन ग्लो कलर में आता है।
Realme 14x की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और IP69 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन भी है। फोन में 10GB वर्चुअल रैम का विकल्प भी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 पर बने Realme UI 5.0 पर चलता है।
3-3 रियर कैमरे से लैस है फोन
Realme 14x में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलता है। इसके ससाथ f/1.8 अपर्चर, 75.5° FOV सेंसर का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा है। फ्रंट कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग के साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited