दमदार साउंड और 50dB ANC के साथ लॉन्च हुए Realme Buds Air 6 Pro, कीमत सिर्फ इतनी
Realme Buds Air 6 Pro: रियलमी बड्स एयर 6 प्रो में छह माइक्रोफोन के साथ 50 db तक का ANC मिलता है। कंपनी का दावा है कि रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को केस के साथ एक बार की चार्जिंग में 40 घंटे तक चलाया जा सकता है। बड्स में 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
Realme Buds Air 6 Pro (Image-Realme)
Realme Buds Air 6 Pro: रियलमी ने भारत में अपनी नई ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को लॉन्च कर दिया है। ईयरफोन को लेटेस्ट गेमिंग फोन रियलमी जीटी 6 (Realme GT 6) के साथ पेश किया गया है। बड्स 5 हजार से कम कीमत में आती है। इसमें 6mm ट्वीटर सहित 11mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर मिलता है। इसके अलावा बड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का भी सपोर्ट है।
Realme Buds Air 6 Pro: कितनी है कीमत
रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम ट्वाइलाइट कलर में पेश किया। बड्स की कीमत 4,999 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 4,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके साथ 300 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रही है। बड्स को 27 जून से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Realme Buds Air 6 Pro: स्पेसिफिकेशन
रियलमी बड्स एयर 6 प्रो, ओवल शेप्ड चार्जिंग केस के साथ आता है। इसमें छह माइक्रोफोन के साथ 50 db तक का ANC मिलता है। ईयरफोन में 6mm ट्वीटर के साथ 11mm कोएक्सियल ड्राइवर और 20Hz से 4000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज पैक करते हैं। 11mm ड्राइवर में 32 ओम इम्पेडेंस है जबकि 6mm ड्राइवर में 9 ओम इम्पेडेंस है। Realme का दावा है कि नए ईयरफोन 55 मिलीसेकंड जितनी कम लेटेंसी रेट देते हैं। रियलमी बड्स एयर 6 प्रो में BES 2600YUC चिप भी है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो बड्स को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। है। इसमें AAC, SBC और LDAC कोडेक्स के लिए ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। ईयरबड्स में टच कंट्रोल और IP55-रेटिंग मिलती है।
Realme Buds Air 6 Pro: बैटरी लाइफ
कंपनी का दावा है कि रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को केस के साथ एक बार की चार्जिंग में 40 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं बड्स को एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं बड्स में 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited