Realme C53 Online Sale: 108MP कैमरा वाले Realme C53 के नए वेरिएंट की पहली सेल आज, यहां जानें फीचर्स और कीमत
Realme C53 Sale, Price, features: अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन चाहते हैं तो इस मौके को ना गवाएं। मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी C53 नए अवतार में हाजिर है और आज इसकी पहली सेल रखी गई है।
Realme C53 Online Sale
Realme C53 Sale, Price, features: अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन चाहते हैं तो इस मौके को ना गवाएं। रियलमी ने हाल ही में रियलमी C53 को लॉन्च किया है। मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी C53 नए अवतार में हाजिर है और आज इसकी पहली सेल रखी गई है। फोन के 4जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6जीबी+64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने फोन को 4GB+128GB और 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया था, लेकिन अब इस फोन को नए अवतार में लॉन्च किया गया है।
How to Buy Realme C53 smartphone
यूजर इस फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। रियलमी C53 को अब नए वेरिएंट 6जीबी, 128जीबी स्टोरेज में भी खरीदा जा सकता है। नए अवतार में लॉन्च होने के बाज आज (20 सितंबर) को इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है।आप ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस फोन पर सेल में 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है।
Realme C53 smartphone Features
फीचर्स की बात करें तो यह फोन ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। रियलमी C53 में दो नैनो कार्ड स्लॉट और एक माइक्रो SD स्लॉट मिलता है। रियलमी C53 में 6.74-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और ये 90Hz के साथ आता है। कैमरा के तौर पर रियलमी के इस फोन में के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है! इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 720P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited