10 हजार में Realme ने लॉन्च किया धांसू फीचर्स वाला 5G फोन, जानें फीचर्स और कैमरा

Realme C65 5G Launched in India: रियलमी सी65 में एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 मिलता है। 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें Realme का डायनामिक बटन और एयर जेस्चर फीचर मिलते हैं, जो हम पहले Realme 12X 5G पर देख चुके हैं।

Realme C65 5G

Realme C65 5G

Realme C65 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने किफायती फोन Realme C65 5G को शुक्रवार, 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोनन को कम कीमत में दमदार फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट और दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। Realme C65 5G में 128GB तक स्टोरेज और 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है।

Realme C65 5G Price: कीमत

Realme C65 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन- फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में पेश किया गया है। Realme C65 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये जबकि 4GB + 128GB की कीमत 11,499 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट के साथ फोन को 10 हजार से कम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: क्या है Message Encryption? यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्यों है जरूरी, जिस पर WhatsApp भारत छोड़ने को तैयार

Realme C65 5G Specifications: स्पेसिफिकेशन

रियलमी सी65 में एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 मिलता है। 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज का टच सेंपलिंग रेट मिलता है। फोन में 6nm ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है। इसमें माली G57 MC2 ग्राफिक्स और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम दिया गया है।

फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें Realme का डायनामिक बटन और एयर जेस्चर फीचर मिलते हैं, जो हम पहले Realme 12X 5G पर देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 'भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp यदि..." दिल्ली हाई कोर्ट में व्हाट्सएप की दो टूक

Realme C65 5G Camera, Battery: कैमरा और बैटरी

Realme C65 5G को डुअल रियर कैमरा से लैस किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। कैमरा सिस्टम 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो Realme C65 5G में 5,000mAh की बैटरी और 15W क्विक चार्जिंग का सपोर्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited