भारत में लॉन्च हुआ गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस वाला Realme GT फोन, 12GB रैम-50MP कैमरा से है लैस

Realme GT 6T Launched in India: फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिप है। इसके साथ 3D टेम्पर्ड डुअल वेपर चैंबर और 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक बिल्ट-इन UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.78 इंच फुल-HD+ LTPO MOLED डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि फोन 6,000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Realme GT 6T

Realme GT 6T Launched in India: रियलमी ने अपने नए गेमिंग फोन रियलमी जीटी 6टी (Realme GT 6T) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme GT 6T: कीमत

रियलमी जीटी 6टी को फ्लुइड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। यह 8GB+256GB और 12GB+256GB मेमोरी और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा जिनकी कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 512जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 है। फोन को 29 मई से अमेजन इंडिया और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed