भारत में लॉन्च हुआ SD 8 Elite चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन, बैटरी-कैमरा सब धांसू

Realme GT 7 Pro Launched In India: GT 7 Pro का कैमरा काफी पावरफुल है, इसमें सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50MP पेरिस्कोप पोर्ट्रेट कैमरा, 50MP Sony IMX906 OIS कैमरा मिलता है। फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Realme GT 7 Pro (image-Realme)

Realme GT 7 Pro (image-Realme)

Realme GT 7 Pro Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आखिरकार भारत में अपने नए Realme GT 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफार्म से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में 6.78-इंच 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा का सपोर्ट मिलता है।

भारत में कितनी है कीमत

Realme GT 7 Pro को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत पर 12GB वेरिएंट आता है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 62,999 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में 29 नवंबर से इस फोन को खरीदा जा सकेगा। यह मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

Realme GT 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme GT 7 Pro एक हाई-परफॉरमेंस स्मार्टफोन है, सीधे गेमिंग यूजर्स को टारगेट करता है। फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2780*1264) के साथ 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 120 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट से लैस है। फोन के डिजाइन में 92.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है, जो इसे गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए सटीक डिवाइस बनाता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट है।

दमदार है कैमरा सेटअप

GT 7 Pro का कैमरा काफी पावरफुल है, इसमें सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50MP पेरिस्कोप पोर्ट्रेट कैमरा, 50MP Sony IMX906 OIS कैमरा मिलता है। वहीं इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन के साथ 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

GT 7 Pro में 5800mAh की बड़ी बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि इस कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन में IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ 5G डुअल-मोड, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और NFC का सपोर्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited