6,000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro: रियलमी जीटी 7 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होगा। टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया है कि हैंडसेट में 50MP का मल्टी-फोकल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा।

Realme GT 7 Pro (image-Realme)

मुख्य बातें
  • 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
  • इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
  • ट्रिपल-कैमरा सिस्टम से होगा लैस

Realme GT 7 Pro: रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने हाल ही में इस साल के आखिर में भारत में Realme GT 7 Pro लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है। अब इस फोन के कई लीक्स सामने आने लगे हैं। कहा जा रहा है कि इस फोन को नेक्स्ट-जनरेशन स्नैपड्रैगन चिपसेट यानी Snapdragon 8 Gen 4 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 1.5K डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी से भी लैस किया जाएगा। बता दें कि Realme GT 7 Pro, Realme GT 5 Pro के अपग्रेड के रूप में डेब्यू करेगा।

Realme GT 7 Pro Specifications: संभावित स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, रियलमी जीटी 7 प्रो (Realme GT 7 Pro) में 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा जिसके फ्रंट में कर्व्ड एज होंगे। वहीं फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस किया जाएगा, जिसकी घोषणा अक्टूबर 2024 में स्नैपड्रैगन समिट में की जाएगी। बता दें कि अब तक का सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 8 जेन 3 चिपसेट है, जो फ्लैगशिप फोन में आता है।

End Of Feed