स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Realme GT 7 Pro: जीटी7 प्रो, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा फोन को 128/256/512 और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। रैम की बात करें तो फोन 8/12/16 और 24GB रैम वेरिएंट में आएगा। जीटी7 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro: Realme ने पुष्टि की है कि उसका लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro चीन में 4 नवंबर को लॉन्च होगा। इस बीच, स्मार्टफोन को भारत में भी नवंबर में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है और इसे देश का पहला फोन बताया जा रहा है जो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...

Realme GT 7 Pro की डिजाइन

GT 7 Pro डिवाइस के बैक पैनल को "मार्स डिजाइन" कहा जा रहा है, जिसमें मंगल ग्रह के इलाके की याद दिलाने वाली एक विशिष्ट बनावट है, जिसे एडवांस मल्टी-लेयर एंटी-ग्लेयर तकनीक के माध्यम से डिजाइन किया गया है। जीटी7 प्रो में अंतरिक्ष यान से प्रेरित सूक्ष्म "स्पेस व्यूपोर्ट डेको" तत्व और एक "प्लैनेटरी रिंग टेक्सचर" शामिल है, जिसमें सैकड़ों धातु के तार-ड्राइंग टेक्सचर शामिल हैं, जो आकर्षक तरीकों से लाइट को पकड़ते हैं।

लॉन्च से पहले, GT 7 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन चीन में TENAA सर्टिफिकेशन (Gizmochina के माध्यम से) के माध्यम से सामने आए हैं। इसे एविएशन-ग्रेड एल्यूमीनियम बिल्ड के साथ पेश किया जाएगा, जो "गैलेक्सी ग्रे" कलर ऑप्शन में आ सकता है।

Realme GT 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

जीटी7 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। यह संभवतः 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा और Realme ने पहले ही इसके नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है।

Realme GT 7 Pro: प्रोसेसर और पावर

जीटी7 प्रो, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा फोन को 128/256/512 और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। रैम की बात करें तो फोन 8/12/16 और 24GB रैम वेरिएंट में आएगा। बैटरी को लेकर दावा है कि यह फोन 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited