स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Realme GT 7 Pro: जीटी7 प्रो, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा फोन को 128/256/512 और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। रैम की बात करें तो फोन 8/12/16 और 24GB रैम वेरिएंट में आएगा। जीटी7 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro: Realme ने पुष्टि की है कि उसका लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro चीन में 4 नवंबर को लॉन्च होगा। इस बीच, स्मार्टफोन को भारत में भी नवंबर में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है और इसे देश का पहला फोन बताया जा रहा है जो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...

Realme GT 7 Pro की डिजाइन

GT 7 Pro डिवाइस के बैक पैनल को "मार्स डिजाइन" कहा जा रहा है, जिसमें मंगल ग्रह के इलाके की याद दिलाने वाली एक विशिष्ट बनावट है, जिसे एडवांस मल्टी-लेयर एंटी-ग्लेयर तकनीक के माध्यम से डिजाइन किया गया है। जीटी7 प्रो में अंतरिक्ष यान से प्रेरित सूक्ष्म "स्पेस व्यूपोर्ट डेको" तत्व और एक "प्लैनेटरी रिंग टेक्सचर" शामिल है, जिसमें सैकड़ों धातु के तार-ड्राइंग टेक्सचर शामिल हैं, जो आकर्षक तरीकों से लाइट को पकड़ते हैं।

लॉन्च से पहले, GT 7 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन चीन में TENAA सर्टिफिकेशन (Gizmochina के माध्यम से) के माध्यम से सामने आए हैं। इसे एविएशन-ग्रेड एल्यूमीनियम बिल्ड के साथ पेश किया जाएगा, जो "गैलेक्सी ग्रे" कलर ऑप्शन में आ सकता है।

End Of Feed