Realme GT 7 Pro की लॉन्च तारीख आई सामने, भारत में पहली बार मिलेगी ये खासियत
Realme GT 7 Pro India Launch: भारत में Realme GT 7 Pro को 6.78 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno 830 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकती है।
realme gt 7 pro India Launch
Realme GT 7 Pro India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन रियलमी जीटी 7 प्रो को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 26 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं Realme GT 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite Soc) के साथ पेश किया जाएगा। यह इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है।
Realme GT 7 Pro: संभावित स्पेसिफिकेशन
बता दें कि इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में Realme GT 7 Pro को 6.78 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में ग्लास फ्रंट और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ IP68/IP69-रेटिंग मिल सकती है।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Realme UI 6.0 के साथ Android 15 मिलेगा। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno 830 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकती है।
मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Realme GT 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 MP का टेलीफोटो लेंस और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। फोन में 8K तक वीडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन को 6500 mAh की बैटरी और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
हालांकि, अब तक कंपनी ने Realme GT 7 Pro की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन फोन को चीन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 3,699 (करीब 43,800 रुपये) शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। है। यानी भारत में भी इस फोन को 50 हजार तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited