Realme GT 7 Pro की लॉन्च तारीख आई सामने, भारत में पहली बार मिलेगी ये खासियत

Realme GT 7 Pro India Launch: भारत में Realme GT 7 Pro को 6.78 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno 830 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकती है।

realme gt 7 pro India Launch

Realme GT 7 Pro India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन रियलमी जीटी 7 प्रो को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 26 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं Realme GT 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite Soc) के साथ पेश किया जाएगा। यह इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होने वाला है।

Realme GT 7 Pro: संभावित स्पेसिफिकेशन

बता दें कि इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में Realme GT 7 Pro को 6.78 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में ग्लास फ्रंट और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ IP68/IP69-रेटिंग मिल सकती है।

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Realme UI 6.0 के साथ Android 15 मिलेगा। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno 830 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकती है।

End Of Feed