Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro, आईफोन को देगा टक्कर

Realme GT 7 Pro to launch in India: रियलमी का जीटी 7 प्रो में 6,500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। इसमें दमदार तीन रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने कहा कि आगामी Realme GT 7 Pro ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro With Snapdragon 8 Elite: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने GT 7 Pro को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) से लैस किया जाएगा और अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह भारत का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें लेटेस्ट टॉप-टियर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप होगी।

पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप वाला फोन

रियलमी का जीटी 7 प्रो अपनी लॉन्चिंग के बाद भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो भारत में क्वालकॉम के ग्राउंड ब्रेकिंग स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप चिपसेट का उपयोग करेगा। कंपनी ने कहा कि आगामी Realme GT 7 Pro ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

इसके अलावा आईकू ने भी घोषणा की है कि iQOO 13 को Snapdragon 8 Elite के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है।

End Of Feed