11,499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme Narzo N65 5G, दमदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा आईफोन वाला ये फीचर

Realme Narzo N65 5G Launched In India: रियलमी नारजो एन 65 5जी में 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 स्किन मिलता है। रियलमी नारजो एन 65 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

Realme Narzo N65 5G

Realme Narzo N65 5G (Image-Samsung)

Realme Narzo N65 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए किफायती फोन रियलमी नारजो एन 65 5जी (Realme Narzo N65 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप से लैस किया गया है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले है और आईफोन के डायनामिक आईलैंड की तरह काम करने वाले मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर से लैस है।

Realme Narzo N65 5G: कीमत

रियलमी नारजो एन 65 5जी एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर विकल्प में आता है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को अमेजन इंडिया और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। Realme Narzo N65 5G की पहली बिक्री 31 मई को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। कंपनी फोन के साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इससे फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Galaxy Unpacked 2024: जुलाई में लॉन्च होंगे सैमसंग के सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन, जानें खास बातें

Realme Narzo N65 5G: स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारजो एन 65 5जी में 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 स्किन मिलता है। रियलमी नारजो एन 65 5जी में 6 एनएम वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी चिप, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। डायनामिक रैम फीचर की मदद से रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरे वाला सैमसंग का खूबसूरत 5G फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Realme Narzo N65 5G: कैमरा और बैटरी

रियलमी नारजो एन 65 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Realme Narzo N65 5G में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है। यह गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है क्योंकि इसके साथ रेनवाटर स्मार्ट टच सुविधा मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited