11,499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme Narzo N65 5G, दमदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा आईफोन वाला ये फीचर

Realme Narzo N65 5G Launched In India: रियलमी नारजो एन 65 5जी में 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 स्किन मिलता है। रियलमी नारजो एन 65 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।

Realme Narzo N65 5G (Image-Samsung)

Realme Narzo N65 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए किफायती फोन रियलमी नारजो एन 65 5जी (Realme Narzo N65 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप से लैस किया गया है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले है और आईफोन के डायनामिक आईलैंड की तरह काम करने वाले मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर से लैस है।

Realme Narzo N65 5G: कीमत

रियलमी नारजो एन 65 5जी एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर विकल्प में आता है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को अमेजन इंडिया और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। Realme Narzo N65 5G की पहली बिक्री 31 मई को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। कंपनी फोन के साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इससे फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये हो जाती है।

End Of Feed