Realme P1 5G और P1 Pro 5G की भारत में एंट्री, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
Realme P1 5G, Realme P1 Pro 5G: Realme P1 Pro 5G में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। पैनल में रेनवॉटर टच फीचर भी है। यानी यूजर्स गीले हाथों या बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Credit - Realme
Realme P1 5G, Realme P1 Pro 5G: रियलमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme P1 5G Series को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो फोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को पेश किया गया है। नए लाइनअप को दमदार कैमरा, शानदार एमोलेड डिस्प्ले और बड़ी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरिएंट (Realme Pad 2 Wi-Fi variant ) और रियलमी बड्स T110 (Realme Buds T110) के साथ लॉन्च किए गए थे।
Realme P1 5G Price: क्या है कीमत
रियलमी पी 1 5जी सीरीज को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। Realme P1 5G के 6GB रैम+128 GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स रेड कलर में आता है।
Realme P1 Pro 5G Price: प्रो वेरिएंट की कीमत
वहीं Realme P1 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह फोन पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड शेड्स में आता है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
Realme P1 Pro 5G Specifications, Camera, Battery: हाइलाइट्स
Realme P1 Pro 5G में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। पैनल में रेनवॉटर टच फीचर भी है। यानी यूजर्स गीले हाथों या बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।
Realme P1 Pro 5G में सोनी LYT-600 लेंस वाला 50MP प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ आता है। दूसरा कैमरा 8MP का है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Realme P1 5G Specifications, Camera, Battery: हाइलाइट्स
बेस मॉडल Realme P1 5G मॉडल में भी हाई एंड वेरिएंट की तरह ओएस, बैटरी, चार्जिंग और फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। Realme P1 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP फ्रंट कैमरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited