32MP सेल्फी कैमरा, 5,200mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
Realme P2 Pro 5G Launched in India: Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 80W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग फास्ट चार्जिंग भी है।
Realme P2 Pro 5G
Realme P2 Pro 5G: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी पी2 प्रो 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग, बड़ी 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 5,200mAh की बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। रियलमी पी2 प्रो 5जी में शॉक-एब्जॉर्बिंग आर्मरशेल प्रोटेक्शन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन का भी सपोर्ट है।
बड़ी 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलती है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5 पर चलता है।
मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा
रियलमी ने नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
ये भी पढ़ें: iPhone 16 को टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Realme P2 Pro 5G में 5,200mAh की बैटरी और 80W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग मिलता है। इसके अलावा फोन में IP65 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी हैं।
Realme P2 Pro 5G Price: भारत में कीमत और कलर ऑप्शन
Realme P2 Pro 5G को ईगल ग्रे और पैरट ग्रीन कलर में लाया गया है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन 8GB + 128GB-21,999 रुपये, 12GB + 256GB- 24,999 रुपये और 12GB + 512GB- 27,999 रुपये में आता है। इसे 17 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ग्लोबल एआई प्रतियोगिता, रूस में 65 देशों के छोटे बच्चे और पेशेवर हुए शामिल
नवंबर में भारत में दोगुने लोगों ने खरीदे स्मार्टफोन, ये कंपनी टॉप पर
Jio Prepaid Recharge Plans 2025: जियो के सभी धांसू रिचार्ज प्लान, जानें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited