32MP सेल्फी कैमरा, 5,200mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

Realme P2 Pro 5G Launched in India: Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 80W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग फास्ट चार्जिंग भी है।

Realme P2 Pro 5G

Realme P2 Pro 5G: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी पी2 प्रो 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग, बड़ी 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 5,200mAh की बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। रियलमी पी2 प्रो 5जी में शॉक-एब्जॉर्बिंग आर्मरशेल प्रोटेक्शन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन का भी सपोर्ट है।

बड़ी 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलती है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5 पर चलता है।

मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा

रियलमी ने नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
End Of Feed