13 सितंबर को लॉन्च होगा Realme का सबसे सस्ता टैबलेट, कम कीमत में मिलेगा 2K डिस्प्ले

Realme Pad 2 Lite: रियलमी पैड 2 लाइट में 90Hz 2K आई कंफर्ट (Eye Comfort) डिस्प्ले, 8,300mAh की बड़ी बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और डुअल-टोन फिनिश डिजाइन मिलेगा। इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी शूटर कैमरा मिलेगा।

Realme Pad 2 Lite

Realme Pad 2 Lite India Launch: रियलमी ने भारत में अपने सस्ते टैबलेट रियलमी पैड 2 लाइट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। किफायती टैबलेट को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने टैब के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टैब में MediaTek चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी Realme P2 Pro को भी लॉन्च कर सकती है।

कितनी होगी कीमत

हालांकि, अब तक कंपनी ने पैड की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह कंपनी का किफायती टैबलेट होने वाला है। इसकी कीमत 15 हजार से कम हो सकती है। इस कीमत पर आपको शानदार डिस्प्ले वाला टैबलेट देखने मिल सकता है।

Realme Pad 2 Lite Specs: स्पेसिफिकेशन

Realme Pad 2 Lite में 90Hz 2K आई कंफर्ट (Eye Comfort) डिस्प्ले होगा, इसके साथ 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स होगी। टैबलेट में 8,300mAh की बड़ी बैटरी है। बता दें कि Realme Pad 2 120Hz 2K डिस्प्ले और 8,360mAh की बैटरी के साथ आता है।

End Of Feed