Samsung के पसीने छुड़ाने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रही Realme! किलर लुक
Samsung भारत के Foldable Smartphone मार्केट में अकेला खिलाड़ी और बादशाह बना हुआ है. लेकिन इस बादशाहत को पछाड़ने के लिए Realme जल्द मार्केट में नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज पेश करने वाली है जो सैमसंग की टेंशन बढ़ाएगी.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन्स के बारे राय जानी
मुख्य बातें
- रियलमी ला रही नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
- सैमसंग की बदशाहत खत्म होगी या फिर!
- दिखने में बहुत खूबसूरत है नया स्मार्टफोन
Realme Foldable Smartphone: सैमसंग ने फोल्डेबल स्मार्टफोन लाकर मार्केट में इस ट्रेंड को काफी तेजी से बढ़ा दिया है. हालांकि अब तक सैमसंग ही इस तरह के फोन ला रहा है, लेकिन अब इसकी ताजी-ताजी बादशाहत पर ओप्पो और रियरलमी सेंध लगा चुके हैं. सैमसंग जेड फोल्ड सीरीज के मुकाबले ओप्पो के बाद अब रियलमी जल्द नए फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत लाने वाली है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन्स के बारे राय जानी, इसके अलावा कोई जानकारी माधव सेठ ने यहां नहीं दी है.
फ्लिप या फोल्डेबल स्मार्टफोन?
रियरमी की ओर से इस ट्वीट को देखकर ये कहा जा सकता है कि सैमसंग के मुकाबले जल्द कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी इससे पहले फोल्ड होने वाले फोन का टीजर जारी कर चुकी है और अब माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा, -आगे आप क्या चाहते हैं? रियलमी फ्लिप या रियलमी फोल्ड?- कंपनी पिछले साल ही इस नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन इसमें रियरमी को देरी हुई है और इसी बीच सैमसंग ने ये स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में लेकर आ गई.
और कौन-कौन ला रहा फोल्डेबल स्मार्टफोन
कयास लगाए जा रहे हैं कि रियलमी इस साल के अंत तक यानी त्योहारों के सीजन में ये स्मार्टफोन सीरीज ला सकती है. इसके अलावा ओप्पो, वनप्लस और वीवो भी इसी के इर्द-गिर्द फोल्ड और फ्लिप फोन्स ला सकती हैं. इन कंपनियों द्वारा फ्लिप-फोल्ड मोबाइल्स के लॉन्च की अनाधिकारिक जानकारी अब तक रिपोर्ट्स में मिली है, हालांकि वनप्लस ने इस जानकारी का खुलासा कर दिया है कि साल के अंत तक कंपनी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर देगी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited