50-100W हो गया पुराना Realme ला रहा 300W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, 5 मिनट में हो जाएगा फुल

Realme 300W Fast Charging Technology: Realme के पास अभी 240 W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है। यह फोन 4,600mAh की बैटरी के साथ आता है। इसे 80 सेकंड में 0 से 20 प्रतिशत, चार मिनट में 0 से 50 प्रतिशत और 10 मिनट से भी कम समय में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

300W Fast Charging Technology

Realme 300W Fast Charging Technology: रियलमी ने अपने 240 वॉट फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो 5 को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। यह फोन 10 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। लेकिन अब कंपनी इससे भी फास्ट चार्जिंग वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें फोन को 5 मिनट में ही 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि रियलमी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शाओमी ने पिछले साल ही अपनी 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया था।

300W चार्जिंग की टेस्टिंग कर रहा रियलमी

यूट्यूब चैनल द टेक चैप को दिए गए इंटरव्यू में रियलमी यूरोप के सीईओ और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने पुष्टि की है कि रियलमी 300W चार्जिंग की टेस्टिंग कर रहा है। यह नया कदम ब्रांड को शाओमी जैसी कंपनियों से मुकाबला करने में मदद करेगा, जो इसी तरह की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं।

End Of Feed