मार्केट में आ रहा स्मार्टफोन का RedMagic, 24GB रैम-165W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स

Red Magic 9 Pro: मैजिक 9 प्रो को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 24GB रैम के साथ 1TB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस किया जाएगा। फोन एंड्रॉयड 14-आधारित रेड मैजिक ओएस 9.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। दावा है कि पिछले मॉडलों की तुलना में बेहतर डिस्प्ले परफॉर्मेंस के लिए फोन में BOE Q9+ पैनल दिया गया है।

Red Magic 9 Pro

मुख्य बातें
  • जल्द ग्लोबल मार्केट में करेगा एंट्री
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से होगा लैस
  • 1TB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी
Red Magic 9 Pro: रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है। फोन को घरेलू मार्केट में 23 नवंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज को 8 प्रो लाइनअप के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जा रहा है। फोन में हिडन अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरे सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन को 24GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Red Magic 9 Pro की स्पेसिफिकेशन

संबंधित खबरें
End Of Feed