भारत में लॉन्च हुआ Redmi का सस्ता 5G फोन, मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Redmi 13 5G Launched in India: फोन में डुअल कैमरा है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। Redmi 13 5G में 6.79 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G (Image-Redmi)

मुख्य बातें
  • 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट
  • 5,030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग

Redmi 13 5G: रेडमी ने मंगलवार 9 जुलाई को अपने नए किफायती फोन रेडमी 13 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 AE और 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैस किया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5,030mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Redmi 13 5G Price: कीमत

  • 6GB + 128GB स्टोरेज- 13,999 रुपये
  • 8GB + 128GB स्टोरेज- 15,499 रुपये
  • कलर ऑप्शन- हवाईयन ब्लू, ब्लैक डायमंड, ऑर्किड पिंक
  • कहां मिलेगा- अमेजन, रेडमी ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर

ये भी पढ़ें: Vivo Y28s और Vivo Y28e भारत में लॉन्च, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Redmi 13 5G Specifications: स्पेसिफिकेशन

Redmi 13 5G में 6.79 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 4nm क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित शाओमी HyperOS स्किन पर चलता है।

Redmi 13 5G Camera: कैसा है कैमरा

फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर और f/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi 13 5G Battery: बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 5,030mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited