भारत में लॉन्च हुआ 9,999 रुपये में Snapdragon प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, मिलेगी 120Hz डिस्प्ले

Redmi 14C 5G Launched in India: रेडमी 14 सी 5जी में 6.88 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। Redmi 14C 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Redmi 14C 5G (image-Redmi)

Redmi 14C 5G: यदि आप कम कीमत में बड़ी डिस्प्ले वाला 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेडमी ने भारत में अपने बजट 5जी फोन Redmi 14C 5G को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi सब-ब्रांड के इस नए 5G स्मार्टफोन को ग्लास बैक के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 120Hz रेजोल्यूशन वाला 6.88 इंच का डिस्प्ले है। सिर्फ इतना ही नहीं Redmi 14C 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी 14 सीरीज (Redmi 14, Redmi 14 Pro) को भी लॉन्च करने वाली है।

कितनी है कीमत

Redmi 14C 5G को तीन शानदार कलर ऑप्शन-स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये, 4GB + 128GB की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 11,999 रुपये है। फोन को 10 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed