7 हजार रु में डुअल कैमरा, 6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन, जानें फीचर्स

Redmi A3 Launched in India: रेडमी A3 में AI-सपोर्ट वाले डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलते हैं। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

Redmi A3

Redmi A3 Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने सबसे किफायती फोन रेडमी ए3 (Redmi A3) को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 7,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर और 12 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

संबंधित खबरें

Redmi A3: कीमत

रेडमी के नए किफायती फोन को मिडनाइट ब्लैक, लेक ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है। इस कीमत पर 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट आता है। वहीं 4GB + 128GB वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये है। Redmi A3 को फ्लिपकार्ट, Mi.com और शाओमी रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed