7 हजार रु में डुअल कैमरा, 6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन, जानें फीचर्स
Redmi A3 Launched in India: रेडमी A3 में AI-सपोर्ट वाले डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलते हैं। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।
Redmi A3
Redmi A3: कीमत
रेडमी के नए किफायती फोन को मिडनाइट ब्लैक, लेक ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है। इस कीमत पर 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट आता है। वहीं 4GB + 128GB वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये है। Redmi A3 को फ्लिपकार्ट, Mi.com और शाओमी रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा।
Redmi A3: डिस्प्ले, डिजाइन और प्रोसेसर
फोन को 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर और 6GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को वर्चुअली 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi A3: कैमरा और बैटरी
रेडमी A3 में AI-सपोर्ट वाले डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलते हैं। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited