8,499 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, जानें खासियत

Redmi A4 5G: रेडमी ए4 5जी में 6.88 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट औऱ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी लेंस है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Redmi A4 5G

Redmi A4 5G: शाओमी ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G फोन रेडमी ए4 5जी को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 9 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। Redmi A4 5G में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट और HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। फोन में दमदार कैमरा भी मिलता है।

Redmi A4 5G की भारत में कीमत

Xiaomi ने भारत में Redmi A4 5G को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि बेस 4GB + 64GB मॉडल के लिए है। वहीं 4GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। भारत में Redmi A4 5G की बिक्री 27 नवंबर से शुरू होगी। इसे स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed