1,999 रुपये में ANC वाले ईयरबड्स, दमदार साउंड के साथ 36 घंटे चलेगी बैटरी

Redmi Buds 5C Earbuds: रेडमी बड्स 5C को 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर, 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और ब्लूटूथ 5.3 से लैस किया गया है। इसमें 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। बड्स में गूगल फास्ट पेयर फीचर और पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।

Redmi Buds 5C

Redmi Buds 5C (Image-Redmi)

Redmi Buds 5C Earbuds: रेडमी ने भारत में अपनी ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन रेडमी बड्स 5सी को लॉन्च कर दिया है। ईयरफोन को रेडमी 13 5जी के साथ पेश किया गया है। इसमें दमदार साउंड और हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बड्स में 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर मिलते हैं।

Redmi Buds 5C Price: कितनी है कीमत

बड्स को तीन रंग- एकॉस्टिक ब्लैक, बास व्हाइट और सिम्फनी ब्लू में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। यह 20 जुलाई से ब्रांड की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: FB-Insta-WhatsApp तो खूब करते हैं यूज, जानते हैं कहां बैठकर बनते हैं इनके शानदार फीचर

Redmi Buds 5C Specifications: क्या है खासियत

रेडमी बड्स 5C को 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर से लैस किया गया है। इसके साथ 40dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और SBC और AAC कोडेक्स का सपोर्ट मिलता है। ईयरफोन में एक डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड है जिसे शाओमी ईयरबड्स ऐप के जरिए टॉगल किया जा सकता है। आप इसे अपनी मर्जी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

ईयरफोन के साथ पांच साउंड प्रोफाइल- स्टैंडर्ड, एन्हांस ट्रेबल, एन्हांस बास, एन्हांस वॉयस और एक कस्टम मोड मिलता है, जो आपके साउंड एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ कंपनी ने गूगल फास्ट पेयर फीचर का भी सपोर्ट है। इसके साथ पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिलती है।

Redmi Buds 5C Battery: बैटरी क्षमता

ईयरफोन में टाइप-सी की चार्जिंग मिलती है। कंपनी का कहना है कि बड्स को एक बार की फुल चार्जिंग में 7 घंटे और केस के साथ 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी मिलता है। बड्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक चलाया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited