नए कलर में आया Redmi का यह दमदार कैमरा फोन, इसमें है 200MP सेंसर

Redmi Note 13 Pro 5G: रेडमी नोट 13 प्रो का कैमरा इसकी मुख्य हाइलाइट है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट मिलता है। रेडमी नोट 13 प्रो 5G में 5,100mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Redmi Note 13 Pro 5G (image-Redmi)

Redmi Note 13 Pro 5G: रेडमी ने अपने लेटेस्ट नोट सीरीज फोन रेडमी नोट 13 प्रो 5जी को भारत में नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पहले से तीन कलर आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक शेड्स में आता है। अब इसमें नया चौथा कलर ऑलिव ग्रीन कलर शामिल किया गया है। फोन भारत में 24,999 रुपये शुरुआती कीमत पर आता है। फोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro 5G: कीमत

  • 8GB+128GB - 24,999 रुपये
  • 8GB+256GB - 26,999 रुपये
  • 12GB+256GB - 28,999 रुपये
ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, कीमत 20 हजार से भी कम

Redmi Note 13 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

फोन को पहले वाले स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, इसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 ओएस मिलता है।

End Of Feed