Note 14 आते ही धड़ाम से गिरे Redmi के 200MP कैमरा फोन के दाम, यहां मिल रहा ऑफर

Redmi Note 13 Pro Price Cut In India: रेडमी नोट 13 प्रो 5G में 200MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 13 प्रो में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100 mAh की बैटरी है।

REDMI Note 13 Pro 5G

REDMI Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Pro Price Cut In India: रेडमी ने भारत में अपनी लेटेस्ट Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के लॉन्च होते ही Xiaomi ने भारत में Redmi Note 13 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को 37% तक सस्ता किया गया है। यानी आप 200MP कैमरा वाले इन फोन को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने 28,999 रुपये वाले REDMI Note 13 Pro 5G को 17,986 रुपये में लिस्ट किया है। चलिए जानते हैं इस फोन के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ...

REDMI Note 13 Pro 5G हुआ सस्ता

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत फिलहाल Flipkart पर 17,986 रुपये है। जबकि इस फोन की एमआरपी 28,999 रुपये है। यानी फोन पर सीधे तौर पर 37% का डिस्काउंट मिल रहा है।

ग्राहक HDFC बैंक पिक्सल क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए डिवाइस पर 1500 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं, जिससे कुल कीमत 16,500 रुपये से भी कम रह जाती है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक 5% अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं। यानी फोन को बहुत ही कम कीमत में आप अपना बना सकते हैं।

REDMI Note 13 Pro 5G की खासियत

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। रेडमी नोट 13 प्रो 5G में 200MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 13 प्रो में 6.67 इंच की AMOLED 1.5K डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन 2 चिपसेट के साथ आता है। चिपसेट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100 mAh की बैटरी है।

रेडमी नोट 13 प्रो 5G में OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited