लॉन्च से पहले सामने आई Redmi Note 14 सीरीज की कीमत, भारत में होने वाली है एंट्री

Redmi Note 14 Pro plus price revealed before launch: रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत 8GB + 128GB वर्जन के लिए 28,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये बताई गई है। रेडमी नोट 14 प्रो+ की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये और 8GB + 256GB वर्शन के लिए 36,999 रुपये बताई गई है।

Redmi Note 14 Pro (image-Redmi)

Redmi Note 14 Pro (image-Redmi)

Redmi Note 14 Pro+, Redmi Note 14 Pro, Redmi Note 14: शाओमी अपने मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज रेडमी नोट 14 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत की जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 14 प्रो+ (Redmi Note 14 Pro+), रेडमी नोट 14 प्रो (Redmi Note 14 Pro), रेडमी नोट 14 (Redmi Note 14) को लॉन्च किया जाएगा।

Redmi Note 14 Series की भारत में कितनी होगी कीमतहालांकि, अब तक कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। एक्स पर टिप्सटर ने सीरीज की कीमत की जानकारी का दावा किया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने रेडमी नोट 14 सीरीज की भारत में कीमत को लेकर कहा कि रेडमी नोट 14 के 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपये होने की उम्मीद है। 8GB + 256GB मॉडल वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 30 हजार रुपये में 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, डिस्प्ले-बैटरी भी हैं दमदार

वहीं, रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत 8GB + 128GB वर्जन के लिए 28,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये बताई गई है। रेडमी नोट 14 प्रो+ की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये और 8GB + 256GB वर्शन के लिए 36,999 रुपये बताई गई है।

इन फीचर्स से लैस होगा स्मार्टफोन

रेडमी नोट 14 प्रो+ स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा जबकि नोट 14 प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगा। रेडमी नोट 14 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस हो सकता है। Xiaomi सब-ब्रैंड के फोन के भारतीय वैरिएंट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा होने की बात कही जा रही है। इसमें छह AI फीचर शामिल हो सकते हैं।

AI फीचर्स का मिलेगा सपोर्ट

दावा किया जा रहा है रेडमी नोट 14 सीरीज को भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस किया जा सकता है। रेडमी नोट 14 प्रो के भारतीय वेरिएंट में 12 AI फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है, जबकि नोट 14 प्रो+ में सर्किल टू सर्च, AI कॉल ट्रांसलेशन और AI सबटाइटल समेत 20 AI फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है। सीरीज को IP68-रेटेड बिल्ड के साथ पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited