Redmi Pad Pro 5G और Pad SE भारत में लॉन्च, 12.1 इंच डिस्प्ले और कई दमदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G: रेडमी पैड प्रो में 12.1 इंच की LCD 2.5K स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। वहीं रेडमी पैड SE 4G में 8.7 इंच की LCD स्क्रीन, मीडियाटेक हेलियो जी 85 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।

Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G (Image-Redmi)

Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G: रेडमी ने एक साथ अपने दो नए टैबलेट रेडमी पैड प्रो 5जी और रेडमी पैड एसई 4जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन टैब को दमदार बैटरी लाइफ और दमदार कैमरे से लैस किया गया है। पैड प्रो स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और पैड SE 4G मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस है। दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित शाओमी हाइपरओएस पर चलते हैं।

Redmi Pad Pro 5G Price: कीमत

  • रेडमी पैड प्रो 5जी वाई-फाई वेरियंट- 21,999 रुपये (6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज)
  • रेडमी पैड प्रो 5जी सेलुलर वेरिएंट- 24,999 रुपये (8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज)
  • रेडमी पैड प्रो 5जी सेलुलर वेरिएंट- 26,999 रुपये (8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज)
  • वाई-फाई-ओनली वेरिएंट कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर
  • वाई-फाई + सेलुलर वेरिएंट ग्रेफाइट ग्रे और क्विक सिल्वर कलर ऑप्शन
End Of Feed