12,999 रुपये में 11 इंच का टैबलेट, 8,000mAh बैटरी से है लैस, भारत में हुआ लॉन्च
Redmi Pad SE Launched in India: नए Redmi Pad SE में 11 इंच WUXGA LCD स्क्रीन मिलती है। टैबलेट 6nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल टैबलेट को अनलॉक करने के लिए भी किया जा सकता है।
Redmi Pad SE (image Credit-Redmi)
Redmi Pad SE Launched in India: रेडमी ने भारत में अपने नए टैबलेट Redmi Pad SE को लॉन्च कर दिया है। इस टैब को 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। टैब में एल्यूमीनियम बॉडी और USB टाइप-C पोर्ट वाली चार्जिंग के साथ 8,000mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा इसमें 8MP कैमरा भी है।
Redmi Pad SE Price: कितनी है कीमत
भारत में Redmi Pad SE को तीन स्टोरेज ऑप्शन और तीन कलर-ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरियंट आता है। वहीं 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये है। कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी दे रही है। टैबलेट को 24 अप्रैल से भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: हार्ट रेट मॉनिटर और गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ लॉन्च हुई Lava ProWatch Zn, कीमत भी बहुत कम
Redmi Pad SE Specifications: क्या है खासियत
नए Redmi Pad SE में 11 इंच WUXGA LCD स्क्रीन मिलती है।टैबलेट 6nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI पैड 14 पर चलता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128GB का eMMC 5.1 स्टोरेज मिलता है।
Redmi Pad SE में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। कंपनी के मुताबिक फ्रंट फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल टैबलेट को अनलॉक करने के लिए भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में भी मिलेगा मनपसंद खाना, Zomato से कर सकेंगे ऑर्डर, जाने सबसे आसान तरीका
Redmi Pad SE Battery: मिलेगी बड़ी बैटरी
Redmi Pad SE में 8,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो टैब में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, वर्चुअल एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एक हॉल सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited