Xiaomi ने बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ पेश किया नया टैबलेट, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Xiaomi के सब-ब्रैंड Redmi ने भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। ये एक अफोर्डेबल टैबलेट है। इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Pad

Redmi Pad

Redmi Pad को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का नया मिड-रेंज टैबलेट है। इसमें 6GB तक रैम और MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इस बजट टैबलेट में 8,000mAh की काफी बड़ी बैटरी भी दी गई है। इन सबके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K डिस्प्ले भी दिया गया है।
कीमत
Redmi Pad की कीमत भारत में 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन्हें ग्राहक क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसे ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे कल यानी 5 अक्टूबर से शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, मी होम्स और रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच ग्राहकों को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक ऑफ बड़ौदा से टैबलेट को खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Pad के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 10.61-इंच (2,000x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 1080p रेजोल्यूशन के साथ 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में भी 8MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.2 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
इसकी बैटरी 8,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे दो एंड्रॉयड वर्जन का अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited