मार्च में ChatGPT जैसा AI चैटबॉट 'हनुमान' लॉन्च करेगा रिलायंस ग्रुप, 11 भाषाओं में करेगा काम

Bharat GPT Hanooman: एआई मॉडल को 11 स्थानीय भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है। हनुमान, एआई मॉडल, चार क्षेत्रों-शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं पर काम करेगा। इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी होगी।

Bharat GPT

Bharat GPT Hanooman: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतजीपीटी (Bharat GPT) भारत के लिए एआई मॉडल हनुमान (Hanooman) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह ChatGPT-स्टाइल AIR मॉडल अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी ने एक टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में खुद इसकी घोषणा की है।

संबंधित खबरें

AI चैटबॉट हनुमान की खासियत

संबंधित खबरें

एआई मॉडल को रिलायंस ने हनुमान नाम दिया है। एआई मॉडल को 11 स्थानीय भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है। हनुमान, एआई मॉडल, चार क्षेत्रों-शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं पर काम करेगा। इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed