रिलायंस जियो का धमाका! 2 साल तक फ्री में दे रही YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

Reliance JioYouTube Premium subscription: जियो के फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का फायदा केवल उन ग्राहकों को मिलेगा जो JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स है। वहीं यूजर्स के पास 888 रुपये से 3499 तक की कीमत वाला कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए। इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक MyJio ऐप पर YouTube Premium के बैनर पर क्लिक करके अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन-इन कर सकते हैं।

Reliance Jio

Reliance JioYouTube Premium subscription: रिलायंस जियो ने आज JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए 24 महीने तक का फ्री में YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की घोषणा कर दी है। यह ऑफर तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। यानी आप अभी से इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। लेकिन केवल ब्रॉडबैंड पोस्टपेड यूजर्स ही इन ऑफर्स का फायदा ले सकेंगे।

केवल इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

End Of Feed