होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मुकेश अंबानी का तोहफा, फ्री में दे रहे JioHotstar और AirFiber कनेक्शन! 31 मार्च से पहले करना होगा ये काम

Reliance Jio exclusive offer: रिलायंस जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत 299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन और टीवी/मोबाइल पर 90-दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार जैसे फायदे मिलेंगे।

Reliance Jio exclusive offerReliance Jio exclusive offerReliance Jio exclusive offer

Reliance Jio exclusive offer

Reliance Jio exclusive offer: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो ने मौजूदा और नए Jio SIM ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को टीवी/मोबाइल पर 90 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन मिलेगा। चलिए जानते हैं इस ऑफर की कीमत और अन्य फायदों के बारे में...

क्या है जियो का नया प्लान

रिलायंस जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत 299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन और 299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर टीवी/मोबाइल पर 90-दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार जैसे फायदे मिलेंगे। यह ऑफर 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज कराने या नया सिम लेने पर लागू है।

जियो ऑफर की जरूरी बातें

  • मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा
  • 299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर टीवी/मोबाइल पर 90-दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार (JioHotStar)
  • 299 या उससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन
  • ऑफर 17 से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज कराने या नया सिम लेने पर लागू
End Of Feed