Jio का दिवाली धमाका, एक साल तक फ्री मिलेगा AirFiber कनेक्शन, जानें ऑफर

Reliance Jio Diwali Dhamaka Offer: इसके अलावा ग्राहकों को 2,222 रुपये की कीमत वाले विशेष दिवाली प्लान के साथ एक नया JioAirFiber कनेक्शन चुनना होगा, जो तीन महीने के लिए वैध होगा। मौजूदा JioAirFiber ग्राहक भी इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। 18 सितंबर से 3 नवंबर तक चलने वाला इस लिमिटेड ऑफर में ग्राहकों को एक साल की फ्री जियो एयरफाइबर सर्विस मिलेगी।

Reliance Jio Diwali Dhamaka Offer (image-Jio)

Jio Diwali Dhamaka offer: दिवाली से पहले जियो ने यूजर्स को दिवाली गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने जियो एयरफाइबर के लिए एक नया 'दिवाली धमाका' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स एक साल का जियो एयरफाइबर (JioAirFiber) सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में...

क्या है जियो 'दिवाली धमाका' ऑफर

दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो ने 'दिवाली धमाका' नाम से एक नया आकर्षक प्रमोशन पेश किया है। रिलायंस जियो के अनुसार, 18 सितंबर से 3 नवंबर तक चलने वाला इस लिमिटेड ऑफर में ग्राहकों को एक साल की फ्री जियो एयरफाइबर सर्विस मिलेगी। ऑफर के तहत यूजर्स को रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर पर कम से कम 20,000 रुपये खर्च करने होंगे। ग्राहक स्मार्टफोन, होम अप्लायंस या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आइटम पर खर्च कर सकते हैं।

End Of Feed