Reliance Jio down Again: रिलायंस जियो हुआ डाउन, इंटरनेट नहीं चला पा रहे हजारों यूजर्स

Reliance Jio Down Again Today: 58 प्रतिशत से अधिक शिकायतकर्ताओं को जियो फाइबर पर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 36 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल इंटरनेट एक्सेस करने में समस्या हो रही है और 6 प्रतिशत को मोबाइल नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Reliance Jio Down

Reliance Jio Down

Reliance Jio Down Again Today: रिलायंस जियो की सर्विस मंगलवार को ठप हो गई। देश भर के यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि जियो सर्विस काम नहीं कर रही है। यूजर्स को मोबाइल और जियो फाइबर में इंटरनेट को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि जियो का इंटरनेट काम नहीं कर पा रहा है और वे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित एप्लिकेशन को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी रिलायंस जियो की सर्विस के ठप होने की पुष्टि की है।

मोबाइल इंटरनेट में आ रही दिक्कत

डाउनडिटेक्टर पर रिलायंस जियो के डाउन होने को लेकर 2 हजार से ज्यादा शिकायतें आईं हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 58 प्रतिशत से अधिक शिकायतकर्ताओं को जियो फाइबर पर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 36 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल इंटरनेट एक्सेस करने में समस्या हो रही है और 6 प्रतिशत को मोबाइल नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इंटरनेट की स्पीड बहुत कम हो गई है और जब मैंने कस्टमर सपोर्ट से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल काट दी।" कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स शेयर करके रिलायंस जियो का मजाक भी उड़ाया। एक अन्य यूजर ने लिखा,"जियो फाइबर इंटरनेट बहुत देर से काम नहीं कर रहा है, जियो मोबाइल इंटरनेट का भी बुरा हाल है।"

पहली भी ठप पड़ा था जियो

यह पहली बार नहीं है जब जियो आउटेज ने यूजर्स को परेशानी में डाला हो इससे पहले अप्रैल में जियो यूजर्स को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था। उस समय वे इंटरनेट का उपयोग करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने में सक्षम नहीं थे। यूजर्स द्वारा अब इसी तरह की समस्याओं की रिपोर्ट की जा रही है और यूजर्स जियो नेटवर्क डाउन फिक्स होने की तलाश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited