मुकेश अंबानी लाएंगे जियो का सबसे सस्ता लैपटॉप! फोन से भी कम होगी कीमत

JioBook: मौजूदा समय में भारत में, एचपी और डेल के लैपटॉप की बिक्री काफी ज्यादा होती है। अब मार्केट में जल्द ही रिलायंस का 4G सिम कार्ड से लेस लैपटॉप आ सकता है।

रिलायंस लेकर आ रही है सबसे सस्ता 4G लैपटॉप!

नई दिल्ली। हाल ही में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने घोषणा की थी कि उनकी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सर्विस (5G Service) की शुरुआत कर देगी। अब दो सूत्रों के अनुसार, अबानी जल्द ही एक और तोहफा दे सकते हैं। रिलायंस जियो भारत में जल्द ही सिर्फ 184 डॉलर यानी 15,000 रुपये का एक लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। यह भारत में सबसे सस्ते ऑफर में से एक है।

ये होगा जियो के लैपटॉप का नाम

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि रिलायंस की दूरसंचार इकाई, Jio के इस लैपटॉप को जियो बुक (JioBook) कहा जाएगा। इसे 4G सिम कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि यह इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जबकि अगले तीन महीनों के भीतर इसके कंज्यूमर लॉन्च होने की उम्मीद है। जियो फोन (JioPhone) की तरह, एक 5G एनेबल्ड वर्जन अनुसरण करने के लिए तैयार है।

End Of Feed