मुकेश अंबानी लाएंगे जियो का सबसे सस्ता लैपटॉप! फोन से भी कम होगी कीमत
JioBook: मौजूदा समय में भारत में, एचपी और डेल के लैपटॉप की बिक्री काफी ज्यादा होती है। अब मार्केट में जल्द ही रिलायंस का 4G सिम कार्ड से लेस लैपटॉप आ सकता है।
रिलायंस लेकर आ रही है सबसे सस्ता 4G लैपटॉप!
नई दिल्ली। हाल ही में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने घोषणा की थी कि उनकी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सर्विस (5G Service) की शुरुआत कर देगी। अब दो सूत्रों के अनुसार, अबानी जल्द ही एक और तोहफा दे सकते हैं। रिलायंस जियो भारत में जल्द ही सिर्फ 184 डॉलर यानी 15,000 रुपये का एक लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। यह भारत में सबसे सस्ते ऑफर में से एक है।
ये होगा जियो के लैपटॉप का नाम
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि रिलायंस की दूरसंचार इकाई, Jio के इस लैपटॉप को जियो बुक (JioBook) कहा जाएगा। इसे 4G सिम कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि यह इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जबकि अगले तीन महीनों के भीतर इसके कंज्यूमर लॉन्च होने की उम्मीद है। जियो फोन (JioPhone) की तरह, एक 5G एनेबल्ड वर्जन अनुसरण करने के लिए तैयार है।
सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि यह जियोफोन जितना बड़ा होगा। हालांकि सूत्रों ने पहचान करने से इनकार कर दिया क्योंकि लॉन्च योजनाओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके अलावा, इस संदर्भ में 420 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के साथ भारत के सबसे बड़ा टेलिकॉम कैरियर, Jio ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
ये है भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, JioPhone 100 डॉलर से कम कीमत वाला भारत का सबसे ज्यादा बिकनेवाला स्मार्टफोन रहा है, जो पिछली तीन तिमाहियों में बाजार खंड का पांचवां हिस्सा है। देश में स्मार्टफोन की बिक्री में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 9 फीसदी है। JioBook JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सूत्रों ने कहा, इसमें माइक्रोसॉफ्ट के कुछ ऐप भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह आर्म लिमिटेड की तकनीक पर आधारित क्वालकॉम चिप्स का उपयोग करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited