5G Innovation Lab in India: रिलायंस जियो और वनप्लस भारत में करेंगे '5G इनोवेशन लैब' की स्थापना

Reliance Jio OnePlus To Set Up 5G Innovation Lab: यह समर्पित स्थान नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और डेवलपमेंट के लिए एक सेंटर के रूप में काम करेगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि वनप्लस और जियो ट्रू 5जी यूजर्स इसके अनुभव का आनंद उठा सकें।

5G Innovation Lab in India

5G Innovation Lab in India

तस्वीर साभार : IANS

Reliance Jio OnePlus To Set Up 5G Innovation Lab: रिलायंस जियो और ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने गुरुवार को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी की पूरी क्षमता को उजागर करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। साझेदारी का उद्देश्य वनप्लस और जियो ट्रू 5जी यूजर्स को अलग-अलग फीचर्स और यूनिक नेटवर्क एक्सपीरियंस प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें: Republic day 2024 Whatsapp Video Status : इन स्पेशल व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो से दें गणतंत्र दिवस 2024 की बधाई, ऐसे करें डाउनलोड

जियो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आज, जियो ट्रू 5जी एक मजबूत ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ पूरे देश को कवर करता है। भारत में संपूर्ण 5G तैनाती का 85 प्रतिशत हिस्सा जियो द्वारा किया गया है।

यूजर्स को मिलेगा फास्ट 5G एक्सपीरियंस

उन्होंने कहा, "यह हमारे यूजर्स के लिए जादुई 5जी एक्सपीरियंस को सामने लाने का समय है और वनप्लस के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक कदम है। अगले कुछ महीनों में, हमारे यूजर्स को 5जी के गेमिंग, स्ट्रीमिंग और बेहतर उपयोग का अनुभव मिलेगा।" इन पहलों का समर्थन करने के लिए, दोनों ब्रांडों ने अत्याधुनिक 5जी इनोवेशन लैब की स्थापना की घोषणा की।

यह समर्पित स्थान नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और डेवलपमेंट के लिए एक सेंटर के रूप में काम करेगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि वनप्लस और जियो ट्रू 5जी यूजर्स इसके अनुभव का आनंद उठा सकें।

5G लैंडस्केप को मिलेगा बढ़ावा

वनप्लस के प्रवक्ता ने कहा, यह साझेदारी कनेक्टिविटी के भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है, जहां इनोवेशन की कोई सीमा नहीं है। साथ में, जियो और वनप्लस इंडिया देश में 5जी लैंडस्केप को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं, जो यूजर्स को आगे की असीमित संभावनाओं की एक झलक प्रदान करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited