Reliance Jio ने फिर बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें, इस बार महंगे हुए दो खास प्रीपेड प्लान
Jio Prepaid Plans With Netflix Subscription: जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले दो प्लान में 200 रुपये और 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इन प्लान में 84 दिन के लिए फ्री नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिलता है। दोनों प्लान में अलग-अलग फायदे मिलते हैं।
Reliance Jio Prepaid Plans
Jio Recharge plan Price Hike: जियो ने पिछले महीने ही अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने अब दो और प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है। नई बढ़ोत्तरी में नेटफ्लिक्स वाले दो प्लान शामिल है। कंपनी ने इन प्लान में 200 रुपये और 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
इतनी बढ़ी Netflix प्लान की कीमत
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान अब 1,299 रुपये और 1,799 रुपये में उपलब्ध हैं, ये प्लान पहले 1,099 रुपये और 1,499 रुपये में लिस्ट किए गए थे। दोनों प्लान में फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। 1,299 रुपये वाले प्रीपेड पैकेज में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान शामिल है, जबकि महंगे 1,799 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान के साथ आता है।
1,299 रुपये वाले प्लान के फायदे
जियो के 1,299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहक केवल स्मार्टफोन या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स को एक्सेस करते हैं। यानी यूजर्स केवल एक ही डिवाइस में नेटफ्लिक्स कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को केवल 480p क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
1,799 रुपये वाले प्लान के फायदे
वहीं ज्यादा कीमत वाले Netflix प्लान में यूजर्स को 720p क्वालिटी में वीडियो देखने की सुविधा मिलती है। दोनों ही प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, दोनों प्लान में आपको अलग-अलग डेटा लाभ मिलता है। 1,799 रुपये वाले प्लान में आपको 3GB/दिन जबकि 1,299 रुपये वाले प्लान में 2GB/दिन डेटा मिलता है। दोनों ही प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited