Jio recharge plan: जियो ने सबको चौंकाया, नहीं करा पाएंगे अब ₹395/₹1559 वाला पॉपुलर 5G रिचार्ज

Jio recharge plan: रिलायंस जियो ने अपने बेहद लोकप्रिय 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। ये प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश के लिए जाना जाता है। जियो के मंथली बेस प्लान की कीमत पहले 28 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा के लिए 155 रुपये थी, जिसकी कीमत अब 189 रुपये होगी।

रिलायंस जियो रिचार्ज।

Which is the best Jio recharge plan: रिलायंस जियो ने अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर ₹ 395 और ₹ 1,559 वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था। हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद जियो के इस प्लान को बंद करने से यूजर्स को एक और झटका लगा है।

₹ 395 और ₹ 1,559 वाले प्रीपेड प्लान में मिलते थे ये फायदे

बंद हो चुके ₹ 395 वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जबकि ₹ 1,559 वाले प्लान में 336 दिनों की सर्विस मिलती थी। दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल था, जो उन्हें भारी डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता था।

टैरिफ बदलाव के हिस्से के रूप में, जियो के बेस प्लान में 22% की बढ़ोतरी होगी, जो ₹ 155 से बढ़कर ₹ 189 हो जाएगी। यह कंपनी के हाई प्राइस को सेट करने वाले कदम में बदलाव को दिखाता है, जबकि इसका टारगेट अपने व्यापक 5G नेटवर्क बुनियादी ढांचे को बनाए रखना है।

End Of Feed