रिचार्ज हुआ महंगा, जानें अब हर यूजर्स से कितना कमाएगा Jio, साल की कमाई भी इतनी बढ़ेगी

Reliance Jio Revenue: मार्च 2024 तिमाही के लिए jio का राजस्व ₹25,959 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के ₹23,394 करोड़ से 11% अधिक है। यानी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 2,565 करोड़ का ज्यादा लाभ कमाया।

Reliance Jio Revenue

Reliance Jio Revenue: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने 10 से 20% तक टैरिफ बढ़ाएं हैं। वहीं कुछ प्लान को बंद किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ प्लान बढ़ाने से भारत की टेलीकॉम कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ेगा। वहीं टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से प्रति यूजर औसत राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। चलिए जानते हैं कि रिचार्ज प्लान महंगे करने से जियो की कमाई कितनी बढ़ जाएगी।

जियो की कमाई

मार्च 2024 तिमाही के लिए जियो का राजस्व ₹25,959 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के ₹23,394 करोड़ से 11% अधिक है। पिछली अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में, जियो का राजस्व ₹23,394 करोड़ था। यानी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 2,565 करोड़ का ज्यादा लाभ कमाया है।

End Of Feed