रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा

Reliance Jio Rs 2025 New Year Welcome Plan 2025: रिलायंस जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में प्रतिदिन 2.5GB 4G यानी कि 200 दिनों में कुल 500GB 4G डेटा मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS की सुविधा भी मिलेगी।

Reliance Jio New Year Welcome Plan 2025

Reliance Jio Rs 2025 New Year Welcome Plan 2025: यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने नए साल के लिए एक नया और शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है । इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। प्लान में आपको 500GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं प्लान में कई और फायदे भी हैं। चलिए जानते हैं।

जियो न्यू ईयर प्लान की कीमत

रिलायंस जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 की कीमत 2,025 रुपये है। यानी इसे 2025 से मिलती जुलती कीमत में पेश किया गया है। इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद आपको 200 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। यह कंपनी का लिमिटेड पीरियड प्लान है। यानी यह तारीख को ही इसे रिचार्ज कराया जा सकता है। जियो के इस प्लान को प्रीपेड ग्राहक 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 के बीच करा सकते हैं।

End Of Feed