Jio का नया धमाका ऑफर प्लान, 400 रु से कम में 84 दिन चलेगा मोबाइल, बेनेफिट पर आ जाएगा दिल

Jio 395 Plan: जियो ने 395 रु वाला वैल्यू प्लान पेश किया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा, जिन्हें कम इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है, मगर वे कॉलिंग खूब करते हैं। जियो के 395 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में और भी कई फायदे मिलेंगे।

रिलायंस जियो का सस्ता प्लान

मुख्य बातें
  • जियो ने 395 रु वाला प्लान पेश किया
  • 84 दिनों की है वैलिडिटी
  • मिलेगा कुल 6 जीबी डेटा बेनेफिट

Jio 395 Plan: यूजर्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए अकसर नये-नये प्लान और ऑफर लाती रहती है। ऑफर्स और प्लान का मकसद नये ग्राहकों को आकर्षित करना होता है। साथ ही कंपनी इस तरह अपने मौजूदा यूजर्स को भी जोड़े रखने की कोशिश करती है। इसी कड़ी में जियो ने एक पैसा वसूल प्लान पेश किया है। ये प्लान काफी सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला है। आगे जानिए इस प्लान की डिटेल।

किसके लिए बेहतर है ये प्लान

जियो ने 395 रु वाला वैल्यू प्लान पेश किया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा, जिन्हें कम इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है, मगर वे कॉलिंग खूब करते हैं। जियो के 395 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान में और भी कई फायदे मिलेंगे।

ये हैं सारे बेनेफिट

  • 395 रु वाला प्लान
  • पैक वैलिडिटी 84 दिन
  • कुल डेटा बेनेफिट 6 जीबी
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट
  • 1000 एसएमएस फ्री
  • जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस
  • 6 जीबी डेटा लिमिट पूरी होने पर 64 केबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed