ChatGPT को टक्कर देने मुकेश अंबानी लाएंगे Bharat GPT, जानें क्या है प्लानिंग

Bharat GPT: अंबानी ने आईआईटी बंबई के सालाना कार्यक्रम 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और 'जियो 2.0' की संकल्पना पर पहले से काम चल रहा है।

Bharat GPT

Bharat GPT: ओला के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अपना एआई टूल लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई में कहा कि कंपनी आईआईटी के साथ मिलकर 'भारत-जीपीटी' कार्यक्रम पेश करने की कोशिश में लगी है। इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से गौर कर रही है। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है।

जियो 2.0 पर काम कर रही जियो

End Of Feed