मध्यप्रदेश के इन 3 शहरों में लॉन्च हुआ Jio 5G, तूफानी रफ्तार पर चलेगा इंटरनेट

Reliance Jio बहुत तेजी से भारतीय शहरों में Jio True 5G Service शुरू करते जा रही है और अब तक देशभर के 406 शहरों तक ये सर्विस पहुंच चुकी है. कंपनी ग्राहकों को Welcome Offer भी देर रही है जिसमें तेज रफ्तार इंटरनेट मिलेगा.

अब जियो मध्यप्रदेश-छ्तीसगढ़ के 25 शहों जियो ट्रू 5ांच चुकी है

मुख्य बातें
  • भारत के 406 शहरों में Jio True 5G शुरू
  • MP के देवास, बैतूल और विदिशा शामिल
  • ग्राहकों को मिल रहा धांसू वेलकम ऑफर

Reliance Jio True 5G Service रिलायंस जियो की ट्रू5जी सर्विस अब देश के 406 शहरों में पहुंच गई है। 5जी रोलआउट की स्पीड में, रिलायंस जियो की प्रतिद्वंदी कंपनियां कहीं पीछे छूट गई हैं। 400 से अधिक शहरों में ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च करने वाली जियो देश की पहली कंपनी बन गई है। नए लॉन्च किए गए अधिकांश शहरों में 5जी लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है। आज से मध्यप्रदेश के देवास, बैतूल और विदिशा में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू हो रही है। अब तक जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 25 शहरों में जियो ट्रू 5जी लांच कर चुकी है।

संबंधित खबरें

41 नए शहर जियो ट्रू5जी से जुड़ गए

संबंधित खबरें

16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 41 नए शहर जियो ट्रू5जी से जुड़ गए। नए जुड़े शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम, गोवा का मडगांव, हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, हिमाचल प्रदेश का पोंटा साहिब, जम्मू और कश्मीर का राजौरी, झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट, केरल के कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थालास्सेरी, थिरुवल्ला, महाराष्ट्र के भंडारा, वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिशा के ब्यासनगर, रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, तमिलनाडु के कराईकुडी, कृष्णागिरि, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनियामबाड़ी और त्रिपुरा का कुमारघाट शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed