मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के ये दो शहर अब हुए 5G, दिसंबर तक पूरे देश में छा जाएगा Jio

Reliance Jio तेजी से भारत के ज्यादातर शहरों में अपनी True 5G Service देने में कामयाब हो रहा है। अब कंपनी ने मध्यप्रदेश के कटनी और छत्तीसगढ़ के भाटापारा में 5G Internet सेवा देना शुरू कर दिया है।

मध्यप्रदेश के कटनी और छत्तीसगढ़ के भाटापारा में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च

मुख्य बातें
  • एमपी-सीजी के दो शहर हुए 5जी
  • कटनी और भाटापारा पहुंचा जियो
  • इंटरनेट की तूफानी रफ्तार मिलेगी

Reliance Jio True 5G In CG: रिलायंस जियो ने होली के मौके पर मध्यप्रदेश के कटनी और छत्तीसगढ़ के भाटापारा में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की। इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो मप्र-छग के 22 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। कटनी और भाटापारा के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स मुफ्त में 1 Gbps+ की 5जी स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। जियो मप्र-छग में ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड है।

संबंधित खबरें

मप्र-छग के 22 शहरों में जियो ट्रू 5जी

संबंधित खबरें

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि "हमे खुशी है कि हम होली पर मध्यप्रदेश के कटनी और छत्तीसगढ़ के भाटापारा में जियो ट्रू 5जी शुरू कर रहे हैं।" मप्र-छग के 22 शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed