होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dunzo Lay Offs: अभी और भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी डनजो, 30 प्रतिशत स्टाफ की हो सकती है छंटनी

Dunzo Lay Offs: ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली देश की स्टार्टअप कंपनी डनजो बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक डनजो अपनी कंपनी के करीब 30 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक डनजो ने करीब 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

dunzo, grocery delivery, lay offs, reliance retaildunzo, grocery delivery, lay offs, reliance retaildunzo, grocery delivery, lay offs, reliance retail

Dunzo Lay offs: बड़ी छंटनी की तैयारी में डनजो, लगभग 300 लोगों को नौकरी से निकाला

मुख्य बातें
  • स्टार्टअप कंपनी डनजो में छंटनी
  • 30 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी
  • करीब 300 कर्मचारियों की जा चुकी है नौकरी

Dunzo Lay Offs: ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी डनजो में काम करने वाले कई कर्मचारियों पर एक बार फिर छंटनी की तलवार लटक आई है। जी हां, भारत की स्टार्टअप कंपनी डनजो एक बार फिर अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है। रिलायंस रिटेल के सहयोग से चल रही ये कंपनी कथित तौर पर अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, देश की ग्रोसरी डिलीवरी प्रोवाइडर डनजो ने करीब 300 कर्मचारियों को निकाल दिया है।

नए दौर की छंटनी को लेकर डनजो ने नहीं की आधिकारिक घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक डनजो के फाउंडर और सीईओ कबीर बिसवास ने एक टाउनहॉल मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों को छंटनी के नए दौर के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, डनजो ने अभी तक छंटनी के नए दौर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताते चलें कि नवंबर, 2022 में कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में अपने कुछ डार्क स्टोर्स को बंद कर दिया था। इन डार्क स्टोर्स टीम से कंपनी ने अपने 25 से 35 प्रतिशत तक स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था। बताया जाता है कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों में पर्मानेंट और टेम्पोरेरी, दोनों कैटेगरी के कर्मचारी शामिल थे।

End Of Feed